प्राथमिक स्कूलों में नये सत्र से पढ़ाया जाएगा पासी राजाओं का इतिहास
प्राथमिक विद्यालयों में महाराजा बिजली पासी, वीरांगना उदा देवी, महाराजा गंगा बक्श रावत और महाराज लखना पासी का गौरवशाली इतिहास पढ़ाया जाएगा।
बिजली पासी किला पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा गोमती तट पर स्थित बिजली पासी के स्मारक को भी भव्य बनाया जाएगा, शनिवार शाम महाराजा बिजली पासी किले में इंडियन पासी समाज द्वारा आयोजित विजय दिवस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की।
सीएम ने कहा, आजादी बाद का इतिहास लिखने वालों ने बहुत सारे तथ्यों को सही ढंग से नहीं रखा इसलिए इतिहास के पन्नों में महाराजा बिजली पासी, उदा देवी व गंगा बक्श रावत के नाम देखने- सुनने को नहीं मिलेंगे, कहा कि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे शैक्षिक सत्र में इन्हें पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
उन्होंने मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, एनआरआई ज्यमंत्री स्वाति सिंह और पासी माज के अध्यक्ष एवं विधायक रामनरेश रावत को महाराजा बिजली पासी किले के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए योजना बनाने को कहा, किले के विकास में सरकार हर संभव मदद करेगी।
सीएम ने वहां पर मेला, पासी राजाओं की स्मृति में प्रतियोगिता और कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा, योगीजी ने कहा, कुछ लोग आज जाति के आधार पर लोगों को बांटना चाहते हैं, वे देश की राष्ट्रीयता को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं।
भारत कमजोर होगा तो कोई भी व्यक्ति मजबूत नहीं हो सकता, देश की मजबूती के लिए सभी में पूर्ण समर्पण भाव होना चाहिए ताकि आने वाले पीढ़ी को अत्याचार सहने के लिए मजबूर न होना पड़े।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कृष्णाराज ने कहा, कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के नाम महाराजा बिजली पासी के नाम पर रखा जाए। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, स्वतंत्रता संग्राम में पासी समाज का अहम योगदान रहा है, पासी समाज के विकास में सरकार पूरी मदद करेगी।