समस्त परिषदीय विद्यालयों में एम०डी०एम० टॉल फ्री नम्बर पेन्ट कराये जाने के सम्बन्ध में
1800-1800-666
पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत बच्चों को नियमित रूप से प्रतिदिन स्वादिष्ट, गुणवत्तायुक्त, पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश हैं।
उक्त के प्रभावी अनुश्रवण हेतु दैनिक अनुश्रवण प्रणाली के माध्यम से बच्चों द्वारा भोजन ग्रहण करने आदि की सूचना प्राप्त करने के साथ-साथ योजना संबंधी अन्य समस्याओं के निराकरण के परिप्रेक्ष्य में टॉल-फी नं०-1800-1800-666 संचालित है, जिसे प्रत्येक विद्यालय की दीवार में अंकित, मिड-डे मील मेन्यू के अन्त में पेन्ट कराने के निर्देश हैं।
अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में लाया गया है कि विद्यालय की दीवार पर मिड-डे मील मेन्यू के अन्त में पेन्ट नहीं कराया गया है, जिसके कारण अध्यापक / अभिभावक आदि की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता है।
अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि टॉल-फ्री नं०- 1800-1800-666 को विद्यालय की दीवार पर मिड-डे मील मेन्यू के अन्त में पेन्ट कराना सुनिश्चित करें।