उन्नाव : विद्यालय जाते समय भीषण सड़क दुर्घटना में ऑन द स्पॉट तीन शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत
न्यू हाइवे सिटी नारामाउ के पास हुए सड़क हादसे में जिसमें सफीपुर बीआरसी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहीं दो शिक्षिकाएं ऋचा सिंह एवं मंजुला जी जोकि जमालनगर के परिषदीय विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहीं थीं भीषण एक्सीडेंट में घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य शिक्षिका आकांक्षा जी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
आखिर क्या करे टीचर भी इतना भागमभाग करने के बाद भी हम नकारा और फ्री की नौकरी का ताना दिया जाता है जबकि रोज हम सब दूर वाले टीचर निकलते हैं घर से तो स्कूल टाइम् से पहुचने की जल्दी औऱ जब घर पहुच जाते है तो लगता हैं आज का दिन अच्छे से गाया घर सही सलामत आए अब कोई क्या बताये कि रोड है कभी कुछ भी हो सकता है रोज इतना लंबा सफर करना कोन्यू हाइवे सिटी नारामाउ के पास हुए सड़क हादसे में जिसमें सफीपुर बीआरसी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहीं दो शिक्षिकाएं ऋचा सिंह एवं मंजुला जी जोकि जमालनगर के परिषदीय विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहीं थीं भीषण एक्सीडेंट में घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य शिक्षिका आकांक्षा जी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।