फतेहपुर : 28 जून से बच्चों की व 15 जुलाई से गवाहों की होगी ऑनलाइन हाजिरी जरूरी
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया तेज हो गई है, 15 जुलाई से सभी शिक्षक सुबह और शाम दो बार ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराएंगे, इसके लिए स्कूली शिक्षा का आदेश आ चुका है।
जिले में नौ महीने से अधिक समय से न्यायिक प्रक्रिया का एक ऑनलाइन मामला खटाई में पड़ा है, नवंबर 1843 में प्राथमिक विद्यालयों सहित कंपोजिट स्कूल को टैबलेट बरे हुए हैं।
प्राथमिक विद्यालय को एक और संयोजित विद्यालयों को दो टैबलेट दिए गए हैं। इस तरह जिलेभर में कुल 3534 टैबलेट विशेषज्ञ को दिए जा चुके हैं।
अभी तक फिटनेस और डिपार्टमेंट के बीच सिम खरीद को लेकर मामला अटका हुआ था, लेकिन अब यह मामला सुलझ चुका है 25 जून से स्कूल खुल रहे हैं पहले ही दिन बच्चों की उपस्थिति और मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित जानकारी ऑनलाइन की जानी है।
15 जुलाई से सभी शिक्षक स्कूल संकेतक के समय से 15 मिनट पहले स्कूल की शुरुआती फोटो के साथ ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराएंगे।
स्कूल बंद होने के 15 मिनट बाद उन्हें उपस्थिति दर्ज कराना अब देखना होगा कि स्कूल बंद होने के इस आदेश का शिक्षक कितना पालन करते हैं या पिछले साल की तरह फिर से मामला अटका होगा।
डीसी प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी का कहना है कि हाल ही में स्कूल शिक्षा का शत प्रतिशत पालन करना विभाग का कार्य है, जो आदेश का पालन न करने वाले शिक्षक चरित्र के अनुरूप होगा।
28 गानों में मनाए जायेंगे उत्सव
परिषदीय विद्यालयों में 28 जून को उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें फूलों से रंगोली सजाई जाएगी, मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों में हलवा और खीर बच्चों को परोसी जाएगी, पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा, इसके बाद दो दिन समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सभी 2122 परिषदीय स्कूल 25 जून को खुलेंगे और तीन दिन तक शिक्षक विद्यालयों की साफ सफाई कराएंगे तथा परिसर की घास फूस हटाएंगे। स्कूल के अंदर की भी साफ सफाई होगी 28 जून को स्कूल फुल साइड से अपडेट किया जाएगा।
परिसर में रंगोली बनाना पसंद है। कक्षा एक और छह में प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत होगा 28 और 29 को स्कूल सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक खुलेंगे दो दिन प्रत्येक स्कूल में समरकैंप होगा।
पहले दिन जिला और ब्लॉक लेखक अधिकारी विद्यालयों में होने वाले समारोहों में शामिल होंगे। पहली जुलाई से सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगे। इस दिन से विधिवत पठन पाठन शुरू होगा।