भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने की तैयारी
भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में अवकाश और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है अभी 18 जून से परिषदीय स्कूल खुल रहे हैं अब बेसिक शिक्षा विभाग ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने पर विचार कर रहा है मौसम के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि पहले एक हफ्ते छुट्टियां आगे बढ़ाई जाएंगी गर्मी के कारण विद्यालयों में विद्यार्थी बीमार न हों, इसे लेकर विभाग चिंतित है कुछ जिलों में जिलाधिकारी अपने स्तर पर छुट्टियां आगे बढ़ा चुके हैं ऐसे मे सभी जिलों में अवकाश बढ़ाने को लेकर एकरूपता रहे इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
शिक्षक संगठनों की ओर से भी छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग की गई है पिछले वर्ष परिषदीय स्कूल 30 जून तक बंद थे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी छुट्टियां बढ़ाई जाएंगी।