50 से कम छात्र संख्या वाले 27 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों को जुलाई के बाद बंद करने की तैयारी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

50 से कम छात्र संख्या वाले 27 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों को जुलाई के बाद बंद करने की तैयारी

50 से कम छात्र संख्या वाले 27 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों को जुलाई के बाद बंद करने की तैयारी



पहले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करके 1 लाख प्रधानाध्यापक के पद समाप्त किये गये।

इसके साथ ही सबसे आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य शिक्षकों के असमान वितरण की समस्या को खत्म करना है, जो कि अभी तक नहीं किया जा सका है।

कहीं 10/20 छात्र संख्या हैं वहां 4/5 शिक्षक तैनात हैं और कहीं 150 छात्र संख्या पर सिर्फ 1 या 2 शिक्षक ही तैनात हैं।

6 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं की गयी ताकि बिना शिक्षकों के कौन अपने बच्चों को स्कूल भेजेगा।

अब नामांकन की उम्र 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष कर दिया है जिससे नामांकन ही नहीं बढ़ेगा।

PAB की रिपोर्ट के अनुसार 2021-22 तक देशभर में 26118 स्कूल को बंद किया जा चुका है।

एक बार फिर 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल को बंद करने की तैयारी है।

ये अप्रत्यक्ष निजीकरण है, कैसे नई भर्ती और पदोन्नति की उम्मीद कर रहे हो।