8 जुलाई से इन परिस्थितियों में हम डिजिटल उपिस्थिति देंगे
हम शिक्षक ऑनलाइन हाजरी के विरोध में नहीं पर धरातलीय समस्याओं में ये कैसे संभव प्राकृतिक हादसों से अचानक उत्पन्न अवरोध हमे अन्य शिक्षक कर्मचारियों की भांति अवकाश देय नहीं कृपया पहले समस्याओं के निवारण करे फिर ये प्रक्रिया शुरू करें।