दो हजार परिषदीय शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ
👉 बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जारी किया आदेश
👉 अंतर जनपदीय ट्रांसफर एक साल बाद हो सकेगा
प्रदेश के दो हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण का रास्ता साफ हो गया है एक साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद इन शिक्षकों की घर वापसी होगी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जो शिक्षक पूर्व में तबादले का लाभ ले चुके थे उनके लिए वेबसाइट बुधवार को फिर से रीसेट की जाएगी रीसेट आवेदन पत्रों को बीएसए 13 व 14 जून को सत्यापित करेंगे उसके बाद ये शिक्षक 15 से 18 जून तक दूसरे जिले के शिक्षक से जोड़ा बनाएंगे।
अंतर जनपदीय सामान्य और पारस्परिक तबादले के लिए दो जून 2023 को शासनादेश जारी हुआ था सामान्य तबादला तो मात्र 23 दिन में पूरा हो गया लेकिन पारस्परिक तबादले को लेकर विवाद पैदा हो गया कुछ ऐसे शिक्षकों ने आवेदन कर दिया था जो पूर्व में अंतर जनपदीय स्थानान्तरण का लाभ ले चुके थे मामला हाईकोर्ट पहुंच गया हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों को भी स्थानान्तरण का लाभ देने का आदेश दिया था।