स्कूल खुलने के पहले दिन ही दो शिक्षकों की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
आज विद्यालय खुलने के प्रथम दिन ही अत्यंत दु:खद खबर मिली, कि ब्लाक परसेंडी जनपद सीतापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरैछा के सहायक अध्यापक श्री राजकुमार जी और वंदना मैम डायट खैराबाद का रोडवेज बस से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें राजकुमार जी की मृत्यु हो गई है राजकुमार जी जनपद आगरा के रहने वाले थे।
वही एक और जनपद जौनपुर में खबर आ रही हैं कि राजकुमार यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय (पीएमश्री स्कूल) सुरैला, मुफ्तीगंज ब्लाक की सुबह रेलवे फाटक पर दुर्घटना में मृत्यु हो गयी,जिनका फाइल फोटो नीचे दिया गया है।
इतनी घटना के बाद भी ऑनलाइन हाजिरी का आदेश समझ से परे है शिक्षक बन्धु घर से समय से निकलें ताकि समयपूर्वक विद्यालय पहुँच सकें हड़बड़ाहट बिल्कुल भी न हो खुद का ध्यान पहले रखें बाद में कुछ और