ऑनलाइन छात्र उपस्थिति व मध्याह्न भोजन पंजिका में एप के माध्यम से उपस्थिति भेजने में आ रही दिक्कतें,देखें
सादर निवेदन करना है आपके आदेशानुसार 15 फरवरी से छात्रों की उपस्थिति एवं MDM के लाभार्थी छात्रों की संख्या एप के माध्यम से भेजने हेतु आदेशित किया गया है।
उपरोक्त निम्नलिखित विषयक अवगत कराना है कि
👉 ग्रामीण छेत्रो के अधिकांश विद्यालयो में मोबाइल नेटवर्क एवं डेटा सुविधा उपलब्ध नही है।
👉 अधिकांश अध्यापको के पास 4G, 5G मोबाइल फोन उपलब्ध नही है, जिन विद्यालयों को टेबलेट प्रदान किये गए उनको ऑपरेट करने का प्रशिक्षण विभाग द्वारा अध्यापको को नही दिया गया।
👉 टेबलेट के संचालन हेतु विभाग द्वारा कोई सिम कार्ड नही दिया गया है ना ही विभाग द्वारा डेटा हेतु कोई WIFI की सुविधा प्रदान की गई है।
👉 न्यून विद्यालयो में सारी सुविधाएं उपलब्ध है तथा अध्यापक प्रशिक्षित है।