फतेहपुर जनपद में 1767 परिषदीय विद्यालयों के लिए आ गए 3534 टेबलेट - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर जनपद में 1767 परिषदीय विद्यालयों के लिए आ गए 3534 टेबलेट

फतेहपुर जनपद में 1767 परिषदीय विद्यालयों के लिए आ गए 3534 टेबलेट



1767 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 3534 टेबलेट्स की जनपद में आमद हो गई है बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त कराए गए इन टेबलेट को अगले 48 घंटों में ब्लॉक मुख्यालय पहुंचाया जाएगा, जहां से इनका वितरण प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों को कराया जाएगा। 

लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को वितरित किए जाने वाले टेबलेट बुधवार को प्राप्त हो गए हैं डीजीएसई ने इस सम्बन्ध में पहले ही विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है।