होशियारी से करे नौकरी वरना रुपये तो जायेगे ही आयेंगे आत्महत्या के ख्याल भी - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

होशियारी से करे नौकरी वरना रुपये तो जायेगे ही आयेंगे आत्महत्या के ख्याल भी

 होशियारी से करे नौकरी वरना रुपये तो जायेगे ही आयेंगे आत्महत्या के ख्याल भी



अब बेसिक शिक्षा विभाग में यही सब हो रहा है लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे, हर कोई अपने आपको बचाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं।

मामला जनपद इटावा में एक खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर द्वारा उधार ली गयी धनराशि वापस न करने के कारण पीड़ित शिक्षक की जुबानी 

मैं रिषी कसाना स०अ० कम्पोजिट विद्यालय मड़ैया फकीरे, विकास खण्ड जसवन्तनगर, इटावा में कार्यरत हूँ मुझसे श्री अलकेश कुमार सकलेचा द्वारा अपनी माँ के इलाज हेतु 2,00,000 (दो लाख रूपये) 14 फरवरी 2023 को मंगेश कुमार स०अ० व आनन्द बाबू स०अ० के सामने घर पर बुलाकर लिये थे और कहा था कि एक महीने के अन्दर वापस कर दूँगा क्योंकि वो मेरे अधिकारी थे इस लिये मैं मना भी नहीं कर पाया। 

जब मैनें एक महीने के बाद रूपये मांगे तब उन्होंने यह कह दिया कि अगले महीने दे दूँगा इस तरीके से एक-एक महीना करके वादा करते गये जब मैंने उक्त अध्यापकों को ले जाकर बी०आर०सी० जसवन्तनगर पर 10 अक्टूबर 2023 को रूपये मांगे तब इनका जबाव यह था कि तुम सभी अध्यापकों को में सस्पेन्ड करवा दूँगा और अगले महीने से वेतन रोक दूँगा। 

तत्पश्चात् मैं और उक्त दोनों अध्यापक आपके कार्यालय दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को करीब शाम 7:00 बजे मौखिक शिकायत आपके समक्ष रखी तब आपने मुझे आश्वस्थ किया कि मैं श्री अलकेश कुमार सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकारी, जसवन्तनगर से वार्ता करके आपके रूपये वापस कराऊँगा।

उक्त बात जब श्रीमान् खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्त नगर को मालूम हुयी तो श्रीमान् जी द्वारा मुझे और उक्त दोनों अध्यापकों को धमकी दी कि "अगर तुम रूपये माँगोगे तो मैं तुम्हारे खिलाफ मारपीट और एस०सी० / एस०टी० के तहत मुकदमा कायम करवा दूँगा।" 

इससे मैं बहुत ही डरा व सहमा हुआ है और शाम को बी०आर०सी० पर मेरी सर्विस बुक फाड़ दी गयी है जो बी०आर०सी० पर सुरक्षित रहती है।

श्रीमान् जी से निवेदन करता हूँ कि मेरे 200000 (दो लाख रूपये) वापस करवाने का कष्ट करें मैं आर्थिक स्थिति से खिन्न होकर आत्महत्या भी कर सकता है जिसकी जिम्मेदारी श्री अलकेश कुमार सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकारी, जसवन्तनगर की होगी मैं आपसे न्याय की उम्मीद करता है।


ऊपर से फर्जी मारपीट व धमकी की रिपोर्ट के पढ़ें कुछ अंश


मुझे मंगेश कुमार यादव तथा चार अन्य के द्वारा गाली-गलौज जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न किया गया

सादर निवेदन के साथ अवगत कराना है कि मैं अलकेश कुमार सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर जनपद इटावा के पद पर कार्यरत है मेरे द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2023 प्रातः 9:14 बजे उ०प्रा०वि० मीरखपुर पुठिया का निरीक्षण किया गया वहां तीन अध्यापक अनुपस्थित पाये गये। 

जिसमें श्री मंगेश कुमार यादव सहायक अध्यापक उ०प्रा०वि० जोनई व आनन्द बाबू यादव सहायक अध्यापक उ०प्रा०वि० नगला नरिया की नजदीकी रिस्तेदार श्रीमती विनीता कुमारी सहायक अध्यापक भी अनुपस्थिति थी मेरे द्वारा किये गये निरीक्षण की जानकारी श्री मंगेश कुमार यादव को होने के उपरान्त उन्होने 9837935800 नम्बर से फोन किया व अत्यधिक गन्दी-गन्दी गालियों एवं जातिगत सम्बोधन के साथ कहा कि "तू कहां है वहीं रूक मै अभी आता हूं, साले तुझे जूते से मारूंगा" और मेरे कार्यालय ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसवन्तनगर पहुंचने से पूर्व श्री मंगेश कुमार यादव स०अ०, श्री आनन्द बाबू यादव व तीन अन्य जिन्हे सामने आने पर पहचान लूंगा। 

असलहों सहित बी०आर०सी० जसवन्तनगर पहुंचकर दबंगई के साथ मेरा इन्तजार करने लगे ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसवनतनगर पहुंचने पर उक्त पांचों व्यक्तियों ने एक साथ भद्दी-भद्दी गालियों एवं जातिगत गालियां देकर कहा कि साले को कमरे में बन्दकर इसे जूतों से मारो।

मैं बी०आर०सी० कर्मचारियों की सुरक्षा घेरे में किसी प्रकार से बच निकला श्री मंगेश कुमार यादव दलाल प्रवृति के अध्यापक व बहुधन्धी है वह ना तो स्वयं नियमित रूप विद्यालय जाते है और ना ही उनके सम्बन्धी एवं उनसे संरक्षण प्राप्त अध्यापक भी विद्यालय नहीं जाते है श्री मंगेश कुमार यादव इससे पूर्व भी कई बार अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य में वाधा उत्पन्न कर चुके है।