फतेहपुर : सन्दर्भ मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : सन्दर्भ मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में

मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अवकाश संशोधन किये जाने के सम्बन्ध में



उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का अवकाश विवरण पूर्व में भी संशोधन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थें, किन्तु प्रायः देखा जा रहा है कि कतिपय शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का अवकाश विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश अपडेट नहीं है यह अत्यन्त खेद का विषय है।


ऐसी स्थिति में आप अपने विकासखण्ड के ऐसे समस्त कार्मिको का डाटा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्राप्त एक्सेल फारमेट पर अपनी त्रुटिरहित संस्तुति के साथ अधोहस्ताक्षरी के ई-मेल आई0डी0 fatehpur.bsa8@gmail.com पर निर्धारित तिथि 29 सितम्बर 2023 से पूर्व अनिवार्य रूप से हार्डकापी एवं साफ्टकापी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें प्रकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।