फतेहपुर : कांस्य पदक जीतकर बिन्दकी की अंजू ने नाम किया रोशन - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : कांस्य पदक जीतकर बिन्दकी की अंजू ने नाम किया रोशन

कांस्य पदक जीतकर बिन्दकी की अंजू ने नाम किया रोशन



बिन्दकी तहसील के बराती नगर मुहल्ले की अंजू सोनकर ने स्नातकोत्तर इतिहास विषय में इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त कर बिन्दकी व जिले का नाम रोशन किया है आज 25 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल द्वारा कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है

इसका श्रेय वे अपने माता पिता और बड़े भाई अनिल सोनकर जी जोकि रमसा में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं, को देना चाहती हैं क्योंकि पढ़ाई के वातावरण के बिना और सही मार्गदर्शन के सफल होना एक कठिनाई भरा मार्ग होता है वर्तमान समय में अंजू जे०आर०एफ० कर रहीं हैं।

अंजू सोनकर का कहना है मेरे बचपन का सपना था जिसे पूरा करने में मेरे परिवार वालों ने हमेशा सहयोग दिया। इस दिशा में आगे बढ़ते समय ऐसे लोग भी सामने आए जिन्होंने अपने नेतृत्व से मेरी संघर्ष की यात्रा में योगदान दिया। 

अंजू ने कहा कि सफल होने के लिए मार्ग का चयन ये सोचकर न करे कि इस पर सब चले है, बल्कि ये सोचकर चले कि किस मार्ग पर चलकर सब सफल हुए है, पढ़ाई सभी करते है लेकिन सही दिशा में ओर सही मार्गदर्शन के बिना कितनी भी पढ़ाई कर ले सफल नही हो सकते इसलिए अपने गुरु और सफल लोगो से सीख लेकर उसका अनुसरण करें ताकि आपकी सफलता की यात्रा कम समय में मंजिल तक पंहुचा दे और आप कहीं भटके बिना अपने लक्ष्य को समय पर हासिल कर ले।

परिवार में खुशी का महौल व घर में रिस्तेदारों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।