चेकिंग व समय से स्कूल पहुंचने के भय से शिक्षक दम्पत्ति ने सड़क दुर्घटना में गवांई जान - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

चेकिंग व समय से स्कूल पहुंचने के भय से शिक्षक दम्पत्ति ने सड़क दुर्घटना में गवांई जान

चेकिंग व समय से स्कूल पहुंचने के भय से शिक्षक दम्पत्ति ने सड़क दुर्घटना में गवांई जान



बहुत ही दुखद है कि हमारे विभाग में अभी तक बहुत से शिक्षकों की जान ट्रैवलिंग की वजह से हुई है हमे समझ नही आता जब आज नही कल सबको ट्रांसफर के द्वारा अपने घर के आस पास भेजना ही है तो पहले ही क्यों नही घर के आस पास का विद्यालय दे देते अलग अलग जिलों में इतना दूर-दूर भेजकर।

जिला सीतापुर के ब्लॉक महमूदाबाद के अंतर्गत न्याय पंचायत खुरवल, विद्यालय यूपीएस टिकरा में पुत्तनलाल शर्मा और उनकी पत्नी विनीता शर्मा एक ही विद्यालय में कार्यरत थे।

जो बाइक द्वारा अपने विद्यालय के लिए जा रहे थे, जल्दी विद्यालय पहुंचने के चक्कर में सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

अस्पताल ले जाते समय पुत्तनलाल शर्मा का निधन हो गया है और उनकी पत्नी विनीता शर्मा गंभीर रुप से घायल हैं, जिनको लखनऊ रेफर किया गया है।