परिषदीय शिक्षकों का कार्रवाई के नाम पर तोहफा पहले निलंबन फिर मनचाही तैनाती - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

परिषदीय शिक्षकों का कार्रवाई के नाम पर तोहफा पहले निलंबन फिर मनचाही तैनाती

परिषदीय शिक्षकों का कार्रवाई के नाम पर तोहफा पहले निलंबन फिर मनचाही तैनाती



👉 बहाली पर कई परिषदीय शिक्षकों की HRA वाले विद्यालयों में तैनाती

जनपद आगरा में परिषदीय शिक्षकों को निलंबन के नाम पर मनचाहे स्कूल में तैनाती का तोहफा मिल रहा है।

नगर से दूरस्थ विद्यालयों में तैनात कई शिक्षकों को पहले निलंबित किया गया, फिर बहाली के बाद बरौली अहीर, बिचपुरी और एत्मादपुर जैसे ब्लॉकों के स्कूलों में तैनाती दे दी गई इन ब्लॉकों के स्कूलों में शिक्षकों की संख्या पहले ही अधिक है।

पहला उदाहरण अमिता गुप्ता का है, यह प्राथमिक विद्यालय, भवनपुरा, सैंया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थीं बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर उन्हें निलंबित किया गया था बहाली के समय प्राथमिक विद्यालय नगला माकरील, बरौली अहोर में तैनाती दी गई दूसरा उदाहरण प्रधानाध्यापक तिलक सिंह का है।

विद्यालय बंद रखने पर इन्हें चार फरवरी 2016 को प्राथमिक विद्यालय, पारौली की ठार, फतेहाबाद से निलंबित किया गया 28 मार्च को बहाल होने के बाद इनको प्राथमिक विद्यालय नगला महासिंह, एत्मादपुर में तैनाती दी गई ऐसे और भी मामले हैं।

नियमानुसार निलंबन के बाद बहाली होने पर शिक्षकों की तैनाती उसी विद्यालय में या फिर एकल एवं बंद विद्यालयों में दी जानी चाहिए लेकिन नियमों के विपरीत इन्हें उन विद्यालयों में तैनाती दी गई, जहां पहले से भरपूर शिक्षक हैं।

सामान्य स्थिति में इन ब्लाकों में शिक्षकों का स्थानांतरण दूरस्थ ब्लाकों से नहीं हो सकता ऐसे में कार्रवाई का सहारा लिया जा रहा है बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सक्सेना का कहना है कि उन्हीं विद्यालयों में शिक्षकों को तैनाती दी गई, जहां जरूरत थी।