प्रमोशन कर नहीं पाए तबादले की कवायद शुरू - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

प्रमोशन कर नहीं पाए तबादले की कवायद शुरू

प्रमोशन कर नहीं पाए तबादले की कवायद शुरू



चार महीने की कवायद के बावजूद परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन में विफल बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब जिले के अंदर और अंतर जनपदीय तबादला व समायोजन की कार्रवाई शुरू कर दी है पहले यह कहा जा रहा था कि प्रमोशन के बाद तबादले होंगे लेकिन वरिष्ठता सूची मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होने के बाद से कोई निर्देश जारी नहीं हुए ।

अंतर जनपदीय और पारस्परिक तबादले का आदेश जारी होते ही शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पारस्परिक तबादले के लिए साथी खोजने लगे हैं व्हाट्सग्रुप ग्रुपों पर मैसेज करके एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले के लिए खोज जारी है। 

फतेहपुर से प्रयागराज, बॉंदा से फतेहपुर, उन्नाव से कानपुर जाने के इच्छुक शिक्षकों के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप पर अनुरोध आ चुका है। इसी प्रकार अन्य व्हाट्सग्रुपों, फेसबुक आदि पर भी शिक्षक पोस्ट कर रहे हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से शनिवार को जारी आदेश के अनुसार परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय और पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया आठ जून से शुरू होगी। 

जिले में नियमित शिक्षिका के लिए दो साल व शिक्षक के लिए पांच साल की सेवा अवधि अनिवार्य की गई है इससे पहले 2019-20 में अंतरजनपदीय तबादले हुए थे।