रेडिनेश कैलेंडर से बच्चों का बनाया जाएगा स्कूली जुड़ाव - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

रेडिनेश कैलेंडर से बच्चों का बनाया जाएगा स्कूली जुड़ाव

रेडिनेश कैलेंडर से बच्चों का बनाया जाएगा स्कूली जुड़ाव



👉 शुरुआत के 12 हफ्ते पढ़ाई नहीं सिर्फ खेलकूद सहित विभिन्न आयोजन होंगे, स्कूलों में संचालित की जाएंगी गतिविधियां

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा थ संचालित प्राथमिक स्कूलों के लिए रेडिनेश कैलेंडर योजना लागू क की गई है इस योजना के तहत विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र वें और छात्राओं को स्कूली जुड़ाव बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद ने 12 हफ्ते की कार्य योजना में साफ कर दिया है कि शुरुआती दौर में इन बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बजाए खेलकूद से जोड़ा जाए। 

सिर्फ खेल से जुड़ने से उनमें लगाव पैदा होगा। धीरे धीरे वह शिक्षा की मुख्य धारा में स्वयं ही जुड़ जाएंगे स्कूल से दूरी बनाने जैसी प्रवृत्ति नहीं पनपेगी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा एक से पढ़ाई के लिए छात्र और छात्राएं शुरूआत करते हैं शुरुआत के 12 हफ्ते सिर्फ खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों से स्कूल के माहौल से जुड़ेंगे बच्चों को कहानियां सुनायी जाएंगी। शब्द ज्ञान के साथ रोज उपयोग में लायी जाने वाली चीजों व वस्तुओं के बारे में बताया जाएगा।

बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि रेडिनेस कैलेंडर के तहत कई गतिविधियां संचालित की जाएंगी स्कूल महानिदेशक ने का निर्देश मिला है 10 अप्रैल से लागू कराई जाएंगी बाल वाटिका व कक्षा एक में दाखिला लेने वाले बच्चों को स्कूल रेडिनेस कलेंडर गतिविधियों के तहत 12 हफ्ते तक सिखाया जाएगा इसमें शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को शामिल किया जाएगा।