कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा एवं मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड वितरित किये जाने के संबंध में
26 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में परीक्षाएं हो चुकी है मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है 30 मार्च अवकाश घोषित है 31 मार्च को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया जाना है सचिव साहब आज आदेश जारी कर रहे हैं, वे कह रहे हैं कि 100 अंक में मूल्यांकन करिए।
तदोपरांत रिपोर्ट कार्ड की छपाई के लिए कमेटी गठित करके उनका वितरण हर विद्यालय में किया जाना है एक अप्रैल से नवीन सत्र लागू है स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है टाइम एंड मोशन का विधिवत पालन किया जाना है।
निष्कर्ष यह निकलता है परीक्षा प्रतिवर्ष होना प्रस्तावित है, तो इतनी लेट लतीफी क्यों, विभाग के सफल क्रियान्वयन में शिक्षक के अतिरिक्त किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं है क्या!