एरियर भुगतान के लिए 3.28 करोड रुपये हुए स्वीकृत
प्रयागराज-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के समय शिक्षक और शिक्षिकाओं ने वेतन के एरियर भुगतान को लेकर भाजपा प्रत्याशी से शिकायत रखी थी निर्वाचित होने के बाद विधायक बाबूलाल तिवारी ने प्रकरण को सक्षम स्तर पर पहुंचाया था।
पैरवी का हाल यह रहा है कि एरियर भुगतान के लिए तीन करोड़ 28 लाख रुपये डीआइओएस कार्यालय को मिल गए हैं शिक्षक विधायक ने इसी सूचना जिले के साथियों को दी तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
विधायक ने कहाकि जिले भेजी गई रकम पारदर्शिता के साथ शिक्षक साथियों के खाते तक पहुंचाई जाए इसके लिए डीआइओएस से दूरभाष पर वार्ता की गई है एरियर भुगतान में अगर हीलाहवाली की गई तो जिम्मेदार बच नहीं पाएंगे।
वहीं भुगतान की कतार में खड़े शिक्षक साथियों से अपील की है कि वह भुगतान के एवज में कोई सुविधा शुल्क न दें अगर कोई मांगता है तो उसकी सूचना उन्हें दी जाए प्रकरण को सीधे सीएम के संज्ञान में डालकर कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी।