परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए ट्रांसफ़र व प्रमोशन सिर्फ अख़बार बाज़ी, और कुछ नहीं
मा० मुख्यमन्त्री जी गत कई वर्षों से शिक्षक ट्रांसफ़र व प्रमोशन की प्रतीक्षा में हैं लेकिन विभाग द्वारा हर सीजन में अख़बार बाज़ी की जा रही है कुछ दिन प्रमोशन का शिगूफ़ा छोड़ा जाता है कभी ट्रांसफ़र का होता कुछ नहीं आपसे अनुरोध है कि समय बद्ध कार्यक्रम निर्गत कराने की कृपा करें।
नीति की नियत पर सवाल
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने आरोप गायक व पदोन्नति के नाम पर सिर्फ शिक्षकों की भावनाओं से खिला हो रहा है।
जिले के अंदर पारस्परिक तबादले यदि शीत अवकाश से पहले खोल दिए जाते तो क्या दिक्कत थी? छुट्टियों के बाद नीति जारी कर ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए छह महीने और टाल दिए गए इसी तरह पदोन्नति का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया।