वरिष्ठता को लेकर बेसिक शिक्षकों में खींचतान,जिले में नहीं है कोई सूची
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की जिले में कोई वरिष्ठता सूची नहीं बनाई गई है शिक्षकों के बीच विवाद पनप रहा है मंडलायुक्त, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) चतुर्थ मंडल को पत्र देकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की और से दिए गए पत्र में कहा गया है कि जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची बनाई जानी चाहिए। ऐसा न होने से कुछ स्कूलों में इंचार्जशिप को लेकर विवाद होने पर अनिर्णय की स्थिति पैदा हो जाती है शिक्षक नेता ब्रजेंद्र सिंह का कहना है कि वरिष्ठता सूची बनने से विवादों का निपटारा होने के साथ पदोन्नति में भी सहायता मिलेगी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय इरादतगंज, यूपीएस कंपोजिट विरवल, हंडिया के प्राथमिक विद्यालय हडहा बमैला, पिपरहिआ, उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहरी, बहादुरपुर के छिबैया संकुल के पट्टी वैरीसाल में भी वरिष्ठता को लेकर खींचतान है चाका के उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका में भी विवाद रहा अब प्रकरण सुलझ गया है लेकिन संबंधित शिक्षक के मार्च में सेवानिवृत्त होने से फिर वही स्थिति बन सकती है।