प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में गठित 'मॉ समूह' के प्रशिक्षण हेतु 600₹ आवंटन के संबंध में
प्रदेश के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का अनुश्रवण मॉ अभियान के अन्तर्गत "मॉ समूह" का गठन कर किये जाने के संबंध में शासनादेश निर्गत है, जिसके अनुक्रम में समूह के सदस्यों द्वारा रोस्टर के आधार पर भोजन की गुणवत्ता का अनुश्रवण माताओं द्वारा किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
उपरोक्त में "मॉ समूह" के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी हेतु, उनको दायित्वों का बोध कराते हुए जागरूक किया जाना आवश्यक है, जिससे मध्यान्ह भोजन योजना के अनुश्रवण में जनमानस की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। अतएव वित्तीय वर्ष 2022-23 में विद्यालय स्तर पर "मॉ समूह" के सदस्यों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हुए प्रशिक्षण हेतु प्रति विद्यालय रू0 600₹ की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।
अतः अपेक्षित है कि जनपद में योजना से आच्छादित विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के माध्यम से विद्यालय स्तर पर प्रत्येक दशा में माह फरवरी, 2023 तक प्रशिक्षण का आयोजन कराते हुए प्रशिक्षण की सूचना उपर्युक्त प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।