परिषदीय विद्यालयों की पाठ्य-पुस्तकों से राष्ट्रगान की पंक्ति से गायब हुआ बंगाल प्रांत - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

परिषदीय विद्यालयों की पाठ्य-पुस्तकों से राष्ट्रगान की पंक्ति से गायब हुआ बंगाल प्रांत

परिषदीय विद्यालयों की पाठ्य-पुस्तकों से राष्ट्रगान की पंक्ति से गायब हुआ बंगाल प्रांत



परिषदीय विद्यालय में शासन से आई पाठ्य पुस्तक बच्चों के पास पहुंचते ही विवाद के घेरे में आ गई कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय में संचालित 'वाटिका' पुस्तक के अंतिम पृष्ठ पर लिखा राष्ट्रगान अधूरा है।

बीएसए प्रकाश सिंह ने उत्कल व बंग राज्य के गायब होने का कारण प्रिंटिंग त्रुटि बताया है परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त किताबें मुहैया कराई जाती है इस बार कक्षा पांच में बच्चों को 'वाटिका' नामक हिंदी की पुस्तक वितरित की गई है इस किताब के आखिरी पेज पर लिखा राष्ट्रगान गलत है।

दरअसल राष्ट्रगान की तीसरी लाइन पंजाब-सिंध- गुजरात मराठा के बाद चौथी लाइन में सिर्फ द्राविड़ के बाद के शब्द उत्कल बंग गायब है इसके बाद सीधे पांचवीं लाइन विंध्य हिमाचल-यमुना-गंगा से शुरू है यह गलती एक दो किताबों में नहीं बल्कि पांचवीं की सभी किताबों में है विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि गलती किताब छापने में हुई है।

हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारियों को किताबें वितरित होने से पहले इस पर ध्यान देना चाहिए था स्कूल के अध्यापक का कहना है कि राष्ट्रगान से बंगाल प्रांत का नाम हटाने का मतलब राष्ट्रगान की मूल भावना को ही खत्म कर देना है।