फतेहपुर : 46 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगेंगे नैपकिन इंसुलेटर - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : 46 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगेंगे नैपकिन इंसुलेटर

फतेहपुर : 46 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगेंगे नैपकिन इंसुलेटर



प्राथमिक जिले के 46 उच्च स्कूलों में नैपकिन इंसुलेटर लगाए जाएंगे इससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा जिले में 747 स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं संचालित हैं इस उम्र की छात्राएं नैपकिन की उपयोग करती हैं और गंदी होने पर स्कूल के आसपास या बाथरूम के अंदर डाल देती हैं।

इससे स्कूलों में गंदगी बढ़ती है बेसिक शिक्षा विभाग ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए नैपकिन इंसुलेटर लगाने की योजना बनाई है एक स्कूस में नैपकिन इंसुलेटर लगाने में 13 हजार 500 रुपये खर्च होगा डीसी बालिका शिक्षा विवेक शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में जिले के 46 उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में नैपकिन इंसुलेटर लगाए जाने हैं इसके लिए राज्य परियोजना से बजट आवंटित हो चुका है।