फतेहपुर : असोथर विकास खण्ड के शिक्षकों से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत की जांच हेतु सुनवाई के सम्बन्ध में देखें आदेश - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : असोथर विकास खण्ड के शिक्षकों से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत की जांच हेतु सुनवाई के सम्बन्ध में देखें आदेश

असोथर विकास खण्ड के शिक्षकों से की जा रही अवैध वसूली की शिकायत की जांच हेतु सुनवाई के सम्बन्ध में देखें आदेश



उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक असोथर फतेहपुर के अध्यक्ष श्री अनुराग कुमार मिश्र द्वारा किये गये उपरोक्त विषयक शिकायती पत्र दिनांक 3 सितंबर 2022 की जांच हेतु अपर जिलाधिकारी ( न्यायिक ) फतेहपुर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर की समिति गठित करते हुए संयुक्त जांच आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के अनुपालन में सम्बन्धित शिकायती पत्र की जांच हेतु दिनांक 9 सितंबर 2022 को अपरान्ह 3 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में सुनवाई नियत की जाती है तथा आपको निर्देशित किया जाता है कि संदर्भित शिकायत के सम्बन्ध में अपना साक्ष्य सहित अभिलेखों/अभिकथनों के साथ निर्धारित समय स्थान एवं तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि संदर्भित प्रकरण की जांच की जा सके।