शिक्षक व कर्मचारियों का वर्षवार ब्योरा तलब जीआईएस का पैसा वापस होने के आसार
बेसिक शिक्षा परिषद के उन शिक्षक व कर्मचारियों की सामूहिक बीमा कटौती बंद हो चुकी है जिनकी नियुक्ति 31 मार्च 2014 के बाद हुई थी।
परिषद के वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार मिश्र ने सभी जिलों के वित्त एवं लेखाधिकारियों से 2014 से लेकर अब तक शिक्षक व कर्मचारियों का वर्षवार ब्योरा मांगा है।
उन्होंने लिखा कि इसमें वर्षवार सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मचारियों की संख्या घटाते हुए वास्तविक संख्या भेजी जाए ताकि इससे शासन को अवगत कराया जा सके शासन धन वापस लौटाने या समायोजन पर निर्णय लेगा।