बेसिक स्कूलों में अब लगेगी जापानी मॉडल की पाठशाला देखें क्या है खासियत
परिषदीय स्कूलों में जापानी मॉडल पर स्वच्छता की पाठशाला लगेगी इस अभियान के दौरान बच्चों को स्वच्छता का ककहरा पढ़ाने के साथ ही संचारी रोगों से बचने के तरीके भी सिखाए जाएंगे शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में स्वच्छता अभियान का आगाज किया बारिश और बाढ़ के बाद जनपद में संचारी रोगों का खतरा बढ़ गया है स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे ऐसे रोगों के सर्वाधिक शिकार होते हैं।
लिए स्कूलों में ‘हैंड वॉश सेशन’ भी चलाया जाएगा ताकि उन्हें स्वच्छता के साथ अपनी सुरक्षा की भी आदत पड़े शुक्रवार के बाद यह अभियान हर महीने चलाया जाएगा।
क्या है जापानी मॉडल
जापान में बच्चों को स्वावलंबन की आदत डालने के लिए स्कूल में कक्षा, मैदान व शौचालय की सफाई कराई जाती है इसमें बच्चे और शिक्षक भी शामिल होते हैं स्वच्छता का यह तरीका पूरे विश्व में जापानी मॉडल के नाम से प्रचलित है।