निलंबित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर रहा विद्यालयों का निरीक्षण
निरीक्षण के समय स्कूलों का वीडियो भी बनाने का आरोप
शिक्षक संघ और प्रधानाध्यापिका ने दर्ज कराई शिकायत
बीआरसी मितौली के निलंबित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा स्कूल के निरीक्षण की शिकायत शिक्षक संघ ने बीएसए से की है मितौली बीआरसी पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित कुमार को बीएसए ने 31 अगस्त को शिक्षकों के साथ अभद्रता के आरोप के चलते निलंबित कर दिया था उसे अपनी उपस्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय लल्हौआ में देने को कहा गया था।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष होमेश्वर पांडे व मंत्री विनय पांडे ने शिकायत की है कि गुरुवार को निलंबित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गया उच्च प्राथमिक स्कूल मुरासा शिक्षक विहीन विद्यालय है दूसरे स्कूल की शिक्षिका से स्कूल का संचालन कराया जा रहा है उच्च प्राथमिक स्कूल मुरासा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वह इन दिनों मितौली बीआरसी पर प्रशिक्षण ले रही है।
प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फोन कर उन्हें अवगत कराया कि कोई दो लोग स्कूल का निरीक्षण करने आए हैं जो बच्चों को भड़का रहे हैं जब वह स्कूल पहुंची तो पता चला कि बीआरसी का निलंबित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित कुमार स्कूल आया था खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने या उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच की जाएगी।