लगातार बारिश के चलते दिनांक 16 सितंबर 2022 को अवकाश हुआ घोषित देखें आदेश
विगत तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के फलस्वरूप विभिन्न विद्यालय परिसरों/मार्ग में जलभराव तथा छात्र छात्राओं को आवागमन में असुविधा व असुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त (मा०शि०परि०/बेoशि ०परि०/आई०सी०एस०ई०/सी०बी०एस०ई० आदि द्वारा संचालित ) इण्टरमीडिएट स्तर तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 16 सितंबर2022 दिन शुक्रवार को अवकाश घोषित किया जाता है उपरोक्त आदेश का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।