डाउनलोड करें निपुण भारत अभियान में 22वें सप्ताह तक की कार्य योजना - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

डाउनलोड करें निपुण भारत अभियान में 22वें सप्ताह तक की कार्य योजना

डाउनलोड करें निपुण भारत अभियान में 22वें सप्ताह तक की कार्य योजना





शिक्षा के क्षेत्र में विकास राष्ट्र के लिए अहम विकास होता है शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा NEW EDUCATION POLICY 2020 लांच की गई जिसके अन्तर्गत शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव किये गये हैं।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव 10 + 2 वाली स्कूली व्यवस्था को 3 से 18 वर्ष के सभी बच्चों के लिए पाठ्यचर्या और शिक्षण शास्त्रीय आधार पर 5 + 3 + 3 + 4 की नई व्यवस्था लागू की गई चूंकि 85 % मस्तिष्क का विकास 6 वर्ष तक हो जाता है बच्चों के मस्तिष्क के उचित विकास और शारीरिक बृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए उसके आरम्भिक 6 वर्षों को महत्वपूर्ण माना जाता है।

इसलिए 5 + 3 + 3 + 4 ढांचे में 3 वर्ष के बच्चों को शामिल कर प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा ( ECCE ) की एक मजबूत बुनियाद को शामिल किया गया है राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों तक पहुंचाना है।