शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी Teachers union warned of agitation - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी Teachers union warned of agitation

 शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी teachers union warned of agitation



लाला इंद्रप्रकाश जनता इंटर कॉलेज के संविदाकर्मी पीयूष को प्रबंध समिति ने जांच के बाद हटा दिया था संविदाकर्मी का शव मंगलवार सुबह नलकूप के समीप पेड़ पर लटका मिला था। 

परिजनों ने इस मामले में प्रधानाचार्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है इस प्रकरण को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट को बैठक बुधवार को संघ के अध्यक्ष विनेश त्यागी के आवास पर हुई। 

विनेश त्यागी व जिला मंत्री प्रविद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए उन्होंने प्रधानाचार्य सतेंद्र त्यागी को इस मामले में निर्दोष बताया उन्होंने कहा कि यदि प्रधानाचार्य के विरुद्ध बिना जांच कारवाई की तो माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन करेगा। 

उन्होंने कहा कि संविदाकर्मी के खिलाफ किसी मामले में प्रबंध समिति द्वारा जांच कराई गई थी इसमें प्रबंध समिति ने ही संविदाकर्मी की सेवा को समाप्त की है बैठक में कंवरपाल सिंह, चंद्रभूषण सोनी, विनोद यादव और संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।