हमीरपुर : बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बाढ़ प्रभावित परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद किये जाने के संबंध में
यमुना एवं बेतवा नदियों में बाधों से पानी छोड़े जाने के कारण लगातार जल स्तर में वृद्धि हो रही है जिसके और आगे बढ़ने की सम्भावना है जिसके दृष्टिगत एवं विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बाढ़ प्रभावित परिषदीय विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बाढ़ अवधि तक संचालित किया जाना समीचीन प्रतीत नहीं होता है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि कृपया यह सुनिश्चित हो लें कि बाढ़ से कौन - कौन से परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रभावित हो रहे हैं बाढ़ से प्रभावित होने वाले विद्यालय बाढ़ अवधि तक कदापि संचालित न किये जायें।
इस हेतु यह भी ध्यान रखा जाये कि विद्यालय में कार्यरत संबंधित प्र०अ०/इं०प्र०अ० व सहा०अ० विद्यालय का समस्त अभिलेख व सामान सुरक्षित स्थान पर रखवायें जिससे कि किसी भी शासकीय अभिलेख व सामान्य छतिग्रस्त न होने पाये।
उक्त के साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है कि जो भी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बाढ़ की सम्भावना के दृष्टिगत बाढ़ चौकियों एवं अस्थायी बाढ़ आश्रय स्थल के रूप में उपयोग किये जाने हेतु अधिग्रहीत किया जाता है तो विद्यालय में ग्रामीण व्यक्ति द्वारा विद्यालय भवन के बरामदे व शिक्षण कक्ष में जानवर बांध कर व अन्य किसी भी प्रकार से विद्यालय के शिक्षण कक्ष व बरामदे को गन्दा न किया जाये।
विद्यालय परिसर की भी साफ-सफाई करवाये जाने हेतु अपने स्तर से संबंधित लेखपाल के संज्ञान में लायें।