दो बेटियों की हत्या कर शिक्षक फॉंसी के फंदे पर झूला
फर्रुखाबाद बृहस्पतिवार रात शिक्षक ने दो मासूम बेटियों की हत्याकर खुद फंदा लगाकर जान दे दी पास में सुसाइड नोट मिला है इसमें पत्नी की मौत से दुखी होकर जान देने की बात लिखी है एक निजी इंटर कॉलेज में पढ़ाने वाले सुनील जाटव उर्फ धर्मेंद्र ( 38 ) घर पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे।
शुक्रवार सुबह बच्चों के पहुंचने पर उनका कमरा नहीं खुला तो मकान की ऊपरी मंजिल में रहने वाले मामा रामनाथ व पड़ोसी सिपाहियों ने दरवाजा तोड़ा भीतर सुनील का शव फंदे से लटक रहा था बेटी श्रष्टि( 12 ) और सगुन ( 8 ) के शव बेड पर पड़े थे दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी मौके पर सुसाइड नोट मिला इसमें लिखा है कि पत्नी प्रीती के बिना जीवन अधूरा है वह दोनों बच्चियों के साथ उसी के पास जा रहा है।