9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को दी जायेगी सोशल मीडिया के सही उपयोग की शिक्षा ।
साइबर क्राइम से निपटने के लिए दिल्ली के लगभग 7.3 लाख बच्चों को सोशल मीडिया के सही उपयोग की शिक्षा दी जाएगी ।
इसमें छावनी परिषद , एनoडीoएमoसीo समेत दिल्ली सरकार के लगभग सभी 1040 स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे ।
दिल्ली के उप शिक्षा निदेशक मोहिंदर पाल ने बताया कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( एनoसीoईoआरoटी o ) ने इसको लेकर एक कार्यक्रम तैयार किया है ।
यह कार्यक्रम आगामी 23 नवंबर से शुरू किया जाएगा , इसमें 13 जिलों के 9 से 12 वीं कक्षा तक के छात्र शामिल होंगे ।
इसके लिए एनoसीoईoआरoटीo ने सभी स्कूलों , शिक्षकों के अलावा बच्चों के अभिभावकों को भी दिशा निर्देश भेज दिया है ।
मोहिंदर पाल ने बताया कि सोशल मीडिया के सही उपयोग की जानकारी देना बच्चों के लिए बेहद आवश्यक है
उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी के खतरे के चलते बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन चलाई जा रही हैं ।
ऐसा कब तक चलता रहेगा , अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है , ऐसे में बच्चों को साइबर क्राइम और उससे होने वाले खतरे के विषय में समझाना बेहद जरूरी है ।