प्रयागराज : प्रतियोगी मोर्चे के दम पर एलटी ग्रेड हिन्दी व सोशल सांइस विषय को लेकर बढ़ा असमंजस खत्म, जल्द जारी होगा रिजल्ट ।
🎉 विचारणीय है कि, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार एलटी ग्रेड भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को आयोजित करायी थी।
🎉 जिसमें हिन्दी और सामाजिक विज्ञान विषय के परिणाम को लेकर पिछले दो वर्षों से उतार-चढ़ाव बना रहा है , लेकिन प्रतियोगी मोर्चा के टीम वर्क ने कभी भी हार नहीं मानी और लगातार प्रयासरत रहे जिसके फलस्वरूप मोर्चा आयोग के आश्वासन से रिजल्ट एक या दो सप्ताह के अन्दर ले लेगा ।
🎉 इसी क्रम में आज दिनांक 16 सितंबर को एलटी समर्थक प्रतियोगी मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों का एक विशिष्ट मंडल मध्याह्न 12:00 बजे से ही चेयरमैन से मुलाकात करने के लिए आयोग पर जमा हो गए थे।
🎉 चेयरमैन द्वारा वार्ता हेतु उप सचिव पुष्कर श्रीवास्तव को शाम 6:00 बजे भेजा गया।
🎉 उप सचिव से लगभग आधे घंटे की वार्ता में कोई निष्कर्ष ना निकलने पर चेयरमैन ने स्वयं फोन किया तथा मोर्चा के संयोजक विकी खान से लगभग 10 मिनट तक वार्ता की ।
🎉 वार्ता में चेयरमैन ने कहा कि 4 दिन पूर्व उनके द्वारा एसएसपी वाराणसी को एक पत्र भेजकर कुछ दस्तावेज मांगा गया है और इसके लिए वाराणसी एसएसपी को दो बार फोन भी किया गया है ।
🎉 चेयरमैन के अनुसार उक्त दस्तावेज दो दिनों में मिल जाने की संभावना है , चेयरमैन का कहना है कि यह दस्तावेज प्राप्त होते ही एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा ।
🎉 उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण पर अगले सप्ताह निर्णय लिए जाने की हर हाल में पूर्ण संभावना है ।
🎉 इस अवसर पर प्रतियोगी मोर्चा संयोजक विक्की खान जी, प्रतियोगी मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय जी, मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह यादव जी , मोर्चा संगठन मंत्री पंकज अंगारा जी , उदय यादव जी, प्रमोद यादव जी , दयाशंकर जी , अरविंद सरोज जी, धीरेंद्र सोनकर जी [ झल्लू ], पवन तिवारी जी, तथा महेंद्र कुमार जी आदि तमाम प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे ।
🙏 साभार 🙏
टीम प्रतियोगी मोर्चा