प्रयागराज : आवंटन फार्म में गलत प्रविष्टियाँ भरने से चंद अंकों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लटकी तलवार ।
प्राथमिक स्कूलों की 6900 सहायक अध्यापक भर्ती में चंद अंकों से उत्तीर्ण होने वालों पर चयन से बाहर होने की तलवार लटक गई है ।
उन्हें भले ही जिला आवंटित हो चुका है लेकिन , नियुक्ति मिलने से पहले ही चयन सूची से भी बाहर हो सकते हैं ।
वजह , भर्ती के आवेदन फार्म में गलत प्रविष्टियां करने वालों को सुधार का मौका दिया गया है , इससे मेरिट सूची में फेरबदल होना तय है , साथ ही कई अभ्यर्थियों का आवंटित जिला भी बदल सकता है ।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 6900 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में वैसे तो 1,46,060 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे, लेकिन नियुक्ति पाने के लिए आवेदन सिर्फ 1,36,621 ने किया था ।
जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया से बाहर रहे जिनके गुणांक कम थे या फिर उनके आवेदन में खामियां थी , परिषद ने प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति 69000 शिक्षक भर्ती के लिए 67867 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया था ।
जिला आवंटन सूची में जो अभ्यर्थी कम गुणांक पर शामिल हैं , वे अब नए अभ्यर्थियों के आने से बाहर हो सकते हैं जबकि प्रतियोगियों का कहना है कि आवेदन फार्म में गलतियां सुधार वालों की संख्या काफी अधिक है ।
उनके आने से चयन गुणांक बढ़ेगा और कई अभ्यर्थियों का जिला आवंटन बदल सकता है , शीर्ष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है , फैसला सुरक्षित है , कोर्ट फैसला कब सुनाएगा , स्पष्ट नहीं है ।
भर्ती में कई शिक्षामित्रों ने गलत कालम का चयन किया जिससे उन्हें भारांक नहीं मिल सका ।
ऐसे शिक्षामित्रों की संख्या करीब 250 के आसपास है , इनकी गलती सुधारने के लिए विभागीय मंत्री आदेश कर चुके हैं , मेरिट में बदलाव होगा ।