सूबे में शुरू हुई पंचायत चुनाव की तैयारियाँ फरवरी - मार्च में हो सकते हैं चुनाव ।
पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं , राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर अगले साल की पहली तिमाही में चुनाव कराने के संकेत दे दिए हैं ।
इससे पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया ।
कार्यक्रम के अनुसार एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक बीएलओ घर - घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे , जबकि एक अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन भी किए जा सकेंगे ।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को किया जाएगा , राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा रहेगी ।
यह आवेदन एक अक्टूबर से पांच नवंबर तक किए जाएंगे , जबकि आवेदन पत्रों की घर - घर जाकर जांच छह से 12 नवंबर तक होगी ।
मतदाता सूचियों को 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक कंप्यूटरीकृत किया जाएगा , छह दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा ।
उन्होंने बताया कि अनंतिम मतदाता सूचियों का निरीक्षण छह से 12 दिसंबर तक होगा , 29 दिसंबर को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा
मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक अक्तूबर से 12 नवंबर तक किया जाएगा , मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर को होगा ।
प्रदेश में 58,758 ग्राम पंचायत , 821 क्षेत्र पंचायत और 75 जिला पंचायत हैं
इनके चुनाव इसी साल , के आखिर तक होने थे , लेकिन कोरोना महामारी के चलते तैयारियां पिछड़ गई ।
इसके चलते सरकार ने छह माह के लिए टाल दिया , स्थितियां ठीक रहीं तो वर्ष 2021 की पहली तिमाही में चुनाव कराए जा सकते हैं , इसके लिए तैयारियां तेज करते हुए आयोग 15 से 30 सितंबर तक ग्राम पंचायतों का परिसीमन कराएगा ।
इसी अवधि में बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन किया जाएगा राज्य निर्वाचन आयक्त मनोज कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड 19 की गाइडलाइंस के अनुसार ही, पनरीक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
बीएलओ 1 अक्तूबर से 12 नवंबर तक गणना और सर्वे कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे ।
सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोग एक अक्तूबर से 5 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे ।
बीएलओ ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का 6 से 12 नवंबर तक घर - घर जाकर सत्यापन करेंगे ।
ड्राफ्ट मतदाता सूची की कम्प्यूटर प्रति 13 नवंबर से 5 दिसंबर तक तैयार की जाएगी
ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 6 दिसंबर को किया जाएगा ।
6 से 12 दिसंबर तक निरीक्षण किया जाएगा ।
इस पर आई आपत्तियों का 13 से 19 दिसंबर तक निस्तारण किया जाएगा ।
20 से 28 दिसंबर तक पूरक सूची तैयार कर मूल सूची में परिवर्तित की जाएगी ।
29 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।