उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी प्री-परीक्षा 2019 के प्रवेश पत्र किए जारी! यहाँ से करें डाउनलोड।
कोरोना-19 महामारी के चलते कुछ अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा स्थगित कराने की मांग को दरकिनार करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने
खण्ड शिक्षा अधिकारी प्री-परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड आनन-फानन कल यानी बुधवार को जारी कर दिए और अपने 16 अगस्त के फैसले पर परीक्षा कराने पर अटल रही।
परीक्षार्थी उपरोक्त आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य प्रदेश के 18 जनपदों जिनमें कानपुर नगर, बाराबंकी, झांसी, लखनऊ, बनारस, मथुरा, रायबरेली, जौनपुर, आजमगढ़, आगरा, बरेली, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, सीतापुर, गोरखपुर तथा अयोध्या में केंद्र बनाये गए हैं।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित तिथि व स-समय पर आईडी प्रूफ की मूल प्रति एवं आईडी प्रूफ की छाया प्रति तथा दो फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पर अनिवार्यता उपस्थिति देनी होगी।