उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आह्वान,कोरोना महामारी के दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले शिक्षकों / कर्मचारियों को विशेष अवकाश प्रदान करने के संबंध में। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आह्वान,कोरोना महामारी के दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले शिक्षकों / कर्मचारियों को विशेष अवकाश प्रदान करने के संबंध में।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का आह्वान,कोरोना महामारी के दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले शिक्षकों / कर्मचारियों को विशेष अवकाश प्रदान करने के संबंध में।



महोदय , 

उपरोक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जॉन में निवास करने वाले सरकारी सेवकों को संचारी रोग अधिनियम के अन्तर्गत संगरोध अवकाश ( Quarantine leave ) देय होता है । कोरोना महामारी ( कोविड -19 ) के दृष्टिगत महामारी अधिनियम , 1897 यथा संशोधित 2020 व आपदा प्रबंधन अधिनियम -2005 के अन्तर्गत कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले अधिकारियों / शिक्षकों / कर्मचारियों को अपने पर्यवेक्षक अधिकारियों को सूचित कर कंटेनमेंट जोन को निरस्त किये जाने की अवधि तक विशेष अवकाश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति किये जाने का आदेश ACS गृह व सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने 06 जून 2020 को ट्विटर के माध्यम से प्रदान किया है । अतः आपसे अनुरोध है कि कोरोना कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले , कोविड -19 संक्रमण की रोकथाम व उपचार हेतु संक्रमित / क्वारनटीन किये गये शिक्षकों को विशेष अवकाश प्रदान करने हेतु विभागीय आदेश निर्गत करने का कष्ट करें । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ , उत्तर प्रदेश आपका आभारी रहेगा । 

भवदीय गोविन्द निवारी अध्यक्ष math भगवती सिंह महामंत्री