दिनांक 8 अगस्त 2020 से 13 अगस्त 2020 तक गंदगी मुक्त भारत (GMB) अभियान चलाये जाने के संबंध में महानिदेशक का आदेश जारी।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय , स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग , नई दिल्ली के संवत अई शासकीय पत्र संख्या F.27-3 / 2020-18-9 दिनांक 31 जुलाई , 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें । तद्नुसार स्वच्छता हेतु एक सप्ताह का विशेष अभियान गन्दगी मुक्त भारत अभियान बलाया जाना है
उक्त के सन्दर्भ आप अपने जनपद में सभी विद्यालयों और छात्र / छात्राओं को राष्ट्रीय स्वच्छता केन्द्र के वेबकास्ट लिंक pmindiawebast.nic.in की जानकारी दें एवं उद्घाटन कार्यक्रम दिनांक 08 अगस . 2020 को समरत अध्यापकों एवं छात्र / छात्राओं को उक्त लिक लॉग ऑन करने एवं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने हेतु जागरूक कराना सुनेश्चित करें ।
दिनांक 13 अगस्त , 2020 को गन्दगी मुक्त मेरा गौय विषय आधारित एक ऑनलाइन पेन्टिंग प्रतियोगिता ( कक्षा 06 से 08 हेतु ) तथा निबन्ध प्रतियोगिता ( कक्षा 09 से 12 हेतु ) आयोजित होगी।
इन दोनो प्रतियोगिताओं के विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर 02 अक्टूबर , 2020 को सम्मानित किया जायेगा, अतएव जनपद की तीन - तीन सर्वश्रेष्ठ पेन्टिंग / निबन्ध प्रस्तुतियों दिनांक 15 अगस्त , 2020 तक उपालका कराना सुनिश्चित करें ।