खण्ड शिक्षा अधिकारी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को साथ लाना होगा सेनेटाईजर, फेस मास्क और पानी की बोतल ।
आयोग के विज्ञापन संख्या ए -4 / ई -1 / 2019 , खण्ड शिक्षा अधिकारी . प्री० परीक्षा -2019 जो दिनांक 16 अगस्त , 2020 को मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक प्रदेश के 18 जनपदों
👁️आगरा
👁️प्रयागराज
👁️आजमगढ
👁️बरेली
👁️गोरखपुर
👁️अयोध्या
👁️गाजियाबाद
👁️जौनपुर
👁️झाँसी
👁️कानपुर नगर
👁️लखनऊ
👁️बाराबंकी
👁️मेरठ
👁️मुरादाबाद
👁️रायबरेली
👁️सीतापुर
👁️वाराणसी
👁️मथुरा में आयोजित की जायेगी ।
प्रश्नगत परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा निम्नलिखित दिशा निर्देश का पालन किया जाना अनिवार्य है ।
1 - अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर फेस मास्क एवं सेनेटाईजर लेकर आना अनिवार्य है ।
2 - अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में एक घण्टे पूर्व ( प्रातः 11:00 बजे से ) प्रवेश दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारम्भ होने के पश्चात् विलग्यतम 15 मिनट अपराहन 12:15 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा ।
3 - अभ्यर्थी अपने पीने हेतु पानी की बोतल साथ रखें ।