फतेहपुर : शिक्षा विभाग की नई गाइड लाइन हुई जारी, देखे किस तरह संचालित होगे कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूल। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : शिक्षा विभाग की नई गाइड लाइन हुई जारी, देखे किस तरह संचालित होगे कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूल।

फतेहपुर : शिक्षा विभाग की नई गाइड लाइन हुई जारी, देखे किस तरह संचालित होगे कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूल।



👉 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षिक उन्नयन को पीक पर पहुंचाने के लिए अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित होने वाले कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की नई गाइड लाइन जारी कर दी है । 

👉 अपर मुख्य सचिव ने बेसिक शिक्षा में लागू की नई व्यवस्था के क्रियान्यवन के लिए सीडीओ को जिम्मेदारी दी गयी है।

👉 नई व्यवस्था में मौसम को देखकर शीतकालीन अवकाश की जिम्मेदारी डीएम से हटाकर इसे निर्धारित कर दिया है तो ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक पखवारे की कटौती कर दी गई है 

👉 शासन ने शीतकालीन अवकाश के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक तथा ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 तक के निर्धारित कर दिया है अब ग्रीष्मावकाश आदि घोषित करने की झंझट नहीं रहेंगी, ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से सत्र आरंभ हो जाएगा

👉 इन कार्यों के लिए बनेंगे अलग अलग  रजिस्टर अपर सचिव रेणुका कुमार ने पुरानी और नई व्यवस्था के अनुसार पंजिका बनाए जाने के निर्देश दिए हैं । 

🚥 जिसमें कि..........
🚥 शिक्षक डायरी
🚥 उपस्थिति पजिका
🚥 प्रवेश पंजिका
🚥 कक्षावार उपस्थिति 
🚥 मध्याह्न भोजन योजना
🚥 समेकित शिक्षा के नि:शुल्क सामान वितरण
🚥 स्टाफ पंजिका
🚥 आय- व्यय की बजट वार पंजिका 
🚥 चेक इश्यू
🚥 बैठक पंजिका
🚥 निरीक्षण पंजिका 
🚥 पत्र व्यवहार 
🚥 बाल गणना 
🚥 पुस्तकालय 
🚥 खेलकूद सभी की अलग - अलग     पंजिकाएं बनेंगी विद्यालय में अवश्य
 होनी चाहिये।

 परिषदीय विद्यालयों का संचालन आओ देखें किस तरह किया जायेगा।👉👉👉

🌓 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 से 2 बजे तक । 

🌓 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 से 3 बजे तक । 

🌓 सुबह पहर 15 मिनट योगाभ्यास और प्रार्थना सभा । 

🌓 पठन - पाठन का प्रत्येक पीरिएड 40 मिनट का होगा । 

🌓 शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक । 

🌓 ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक का होगा । 

🌓 प्रत्येक सत्र में 240 दिन शैक्षिक कार्य दिवस के होंगे । 

👉 स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले  जारी हुई गाइड लाइन में कई बिंदु नए शामिल किए गए हैं, अब इन बिंदुओं के आधार पर ही विद्यालयों का संचालन होगा ।