फतेहपुर : ड्रेस सिलाई का काम कर रहे "स्वयं सहायता समूह" का औचक निरीक्षण किया डीएम व सीडीओ ने।
🏁 बेसिक शिक्षा विभाग के आधीन परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए ड्रेस सिलाई का काम इस बार स्वयं सहायता समूह कर रहे हैं ।
🏁 सोमवार को डीएम संजीव सिंह ने मलवां ब्लाक के मुरादीपुर व मलवां ब्लाक बीआरसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया
🏁 निरीक्षण के दौरान उन्होंने कपड़े की गुणवत्ता एवं सिलाई में प्रयोग किए जा रहे धागे की क्वालिटी देखी ।
🏁 इस दौरान आजीविका मिशन के उपायुक्त लालजी यादव मौजूद रहे, डीएम ने ड्रेस की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं इस काम को रोजगार के रूप में लें ।
🏁 इससे उन्हें घर बैठे रोजगार मिला है, चूंकि विभाग हर वर्ष इसकी खरीद बाजार से करता था ।
🏁 इस बार यह काम समूहों ने करके दिखाया, इसके लिए उन्होंने सीडीओ सत्य प्रकाश की लगन की सराहना भी की ।
🏁 संस्था में काम करने वाली महिलाओं की जुबानी जाने हकीकत ?
🏁 इसमें सिर्फ महिलाओं को काम देने के बहाने संस्था खुद कमा रही है प्रति सेट 45 ₹ - 50 ₹ दिया जा रहा है जो कि मेहनत भी नहीं दी जा रही है
🏁 एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 2 पीश ही सिला जा सकता है इतना काम करके जो भी मिलेगा उसमें कोई महिला अपना घर तो क्या कुछ भी नहीं चला सकती है।
🏁 संस्था में काम करने वाली महिलाओं की जुबानी जाने हकीकत ?
🏁 इसमें सिर्फ महिलाओं को काम देने के बहाने संस्था खुद कमा रही है प्रति सेट 45 ₹ - 50 ₹ दिया जा रहा है जो कि मेहनत भी नहीं दी जा रही है
🏁 एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 2 पीश ही सिला जा सकता है इतना काम करके जो भी मिलेगा उसमें कोई महिला अपना घर तो क्या कुछ भी नहीं चला सकती है।