74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराने पर विद्यालय स्टाफ निलंबित। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराने पर विद्यालय स्टाफ निलंबित।

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज न फहराने पर विद्यालय स्टाफ निलंबित।


🇱🇧  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का  ध्वजारोहण न किए जाने पर बीएसए बांदा ने नरैनी क्षेत्र के जूनियर विद्यालय सिरसौना के समस्त स्टाफ को  एक वायरल वीडियो के आधार पर निलंबित कर दिया गया, मामले की जांच जसपुरा व कमासिन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है ।

🇱🇧  स्वतंत्रता दिवस पर बीएसए ने सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कराने का निर्देश दिया था , लेकिन नरैनी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसौना में विद्यालय बंद रहा । 

🇱🇧  यहां न ध्वजारोहण किया गया और न ही कोई स्टाफ के शिक्षक व प्रधानाध्यापक ही आए , विद्यालय बंद होने का वीडियो भी वायरल हो गया ।

🇱🇧  इस पर बीएसए हरिश्चंद्रनाथ ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार अहिरवार व सहायक अध्यापिका गंगा पूजा  सहित अनुदेशक को निलंबित कर बीआरसी नरैनी से अटैच कर दिया गया।

🇱🇧  उधर , संकुल प्रभारी पौहार विनय उपाध्याय ने बताया कि ध्वजारोहण 10 बजे किया गया था, वीडियो स्कूल खुलने के पहले का है ।

🇱🇧  इसी क्षेत्र में एक और वाक्या सामने आया हम सभी को मालूम है कि ध्वजारोहण के बाद और सूर्यास्त के पहले झण्डे को उतार लिया जाता है लेकिन प्राथमिक विद्यालय रक्क्षा में रातभर झण्डा फहराता रहा।

🇱🇧  इससे ग्रामीणों ने नाराज होकर वीडियो बनाकर संबंधित अधिकारी को भेज दिया, ये कहते की बात नहीं है यह तो रास्ट्रीय कार्यक्रम है इसमें प्रतिभाग करना अपना संवैधानिक कर्तव्य है।