फतेहपुर : मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के ऑनलाइन वेतन आहरण / वितरण हेतु आपके जनपद में माड्यूल लागू किये जाने के संबंध में शासनादेश हुआ जारी ! देखें । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के ऑनलाइन वेतन आहरण / वितरण हेतु आपके जनपद में माड्यूल लागू किये जाने के संबंध में शासनादेश हुआ जारी ! देखें ।

फतेहपुर : मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के ऑनलाइन वेतन आहरण / वितरण हेतु आपके जनपद में माड्यूल लागू किये जाने के संबंध में शासनादेश हुआ जारी ! देखें ।



उपर्युक्त पत्र संख्या - महा ० स्कूल शिक्षा / मा 0 सं 0 / 2514 / 2020-21 दिनांक 22 जुलाई , 2020 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जो एन 0 आईसी ० , लखनऊ द्वारा विकसित मानव सम्पदा पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के अनलाइन वेतन आहरण / वितरण हेतु माड्यूल आपके जनपद में लागू करने के सम्बन्ध में प्रेषित किया गया है । 

उक्त के क्रम में जनपद के रिषदीय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के ऑनलाइन वेतन / वितरण हेतु जनपद के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी / लेखाधिकारी , बेसिक शिक्षा एवं जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश आपके स्तर से जारी किया गया होगा । 

उक्त के क्रम में आज दिनांक 10 व 11 अगस्त , 2020 को अपरान्ह 04 : 00-6 : 00 बजे तक सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी / लेखाधिकारी , बेसिक शिक्षा एवं जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक गूगल मीट लिंक https://meel.google.com/qwb-rojh-bsb के माध्यम से आयोजित की गयी है , जिसमें एन ० आई ० सी ० से सम्बन्धित अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगें । 

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्त बैठक में समय से प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी / लेखाकारी , बेसिक शिक्षा एवं जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सूचित करने का कष्ट करें ।