फतेहपुर : जनपद की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेने महानिदेशक विजय किरण आनंद का मंगलवार को आगमन। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : जनपद की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेने महानिदेशक विजय किरण आनंद का मंगलवार को आगमन।

फतेहपुर : जनपद की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेने महानिदेशक विजय किरण आनंद का मंगलवार को आगमन।



बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद मंगलवार दिनांक 11 अगस्त 2020 को शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में चलायमान विभिन्न योजनाएं,

जैसे मध्यान्ह भोजन योजना, सामुदायिक - सहभागिता, समेकित शिक्षा, बालिका शिक्षा आदि का जायजा लेने जनपद में पधार रहे हैं।

शासन की योजनाओं की पड़ताल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तथा सभी जिला समन्वयकों को स - समय 10:00 बजे से  2:30 बजे तक हाजिर रहने का फरमान दिया है।

इस समीक्षा बैठक में महानिदेशक महोदय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 18 बिन्दुओं पर चर्चा-परिचर्चा करेंगे।

मजे की बात यह है कि विभाग ने इस स्टेज की समीक्षा बैठक को लेकर दिन दुगुना, रात चौगुना सजरा सजाने में लगा हुआ है । 

हर योजना की प्रत्येक बिंदुओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के लिए सभी जिला समन्वयक धुआंधार बिना दिन-रात देखें आंख मूंदकर डटे हुए हैं।

कोरोना वार के चलते पहली बार जिले की प्रगति समीक्षा की पहली वीडियो कांफ्रेंसिंग रखी गई है,पहली बार सभी योजनाओं की एक साथ समीक्षा की जा रही है । 

विभाग के आला अफसर की समीक्षा को लेकर बीएसए भी निगरानी करने में जुटे हुए हैं । 

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि समीक्षा बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही है । 

जनपद की प्रगति रिपोर्ट महानिदेशक के समक्ष जिला समन्वयक रखेंगे।