फतेहपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में श्रोत पर आयकर कटौती में कम काटी गयीं धनराशि के सम्बंध में। - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में श्रोत पर आयकर कटौती में कम काटी गयीं धनराशि के सम्बंध में।

फतेहपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019 - 20 में श्रोत पर आयकर कटौती में कम काटी गयीं धनराशि के सम्बंध में।




उपरोक्त विषयक विभागीय सी 0 ए 0 के पत्र संख्या 24 / 2020 / दिनांक 3107.2020 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि संलग्न सूची के अनुसार कर्मचारियो पर आयकर का अवशेष धनराशि आ रही है । 

ऐसा एरियर की धनराशि पर कम दर से आयकर कटौती के कारण होता है । कृपया संलग्न सूची के अनुसार शिक्षाको द्वारा सीधे वित्तीय वर्ष 2019-20 में चालान संख्या ITNS 281 के माध्यम से धारा 192 B में जमा करवाना सुनिश्चित करे । 

सम्बधित शिक्षको द्वारा 10 अगस्त तक सम्पूर्ण धनराशि पर 0.75 ( शून्य दशमलव सात पाँच प्रतिशत ) प्रति माह की दर से व्याज का आगणन करते हुए उक्त चालान द्वारा जमा करके एक प्रति अघोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराये ।

जिससे विभागीय सी ० ए ० को सूचित किया जा सके एवं उक्त शिक्षको का माह जुलाई 2020 का वेतन आहरित हो सकें ।विलम्ब की स्थिति मे सम्पूर्ण उत्तरदायित्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित शिक्षक का होगा ।