फतेहपुर : " उम्मीद के रंग " सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं के हाथ में पहुंचे । - प्राथमिक शैक्षिक खबर

Latest

फतेहपुर : " उम्मीद के रंग " सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं के हाथ में पहुंचे ।

फतेहपुर : " उम्मीद के रंग " सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं के हाथ में पहुंचे 


⛔ बेसिक शिक्षा परिषद और टाटा ट्रस्ट के सहयोग से " उम्मीद के रंग " नाम से एक पुस्तक का प्रकाशन किया गया है 

⛔ जिसमें जनपद फतेहपुर के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर , ब्लाक - देवमयी की प्रधानाध्यापिका गीता यादव का भी लेख प्रकाशित हुआ हैं । 

⛔ पुस्तक में कुल 23 शिक्षकों के लेख प्रकाशित हैं। इसका विमोचन बुधवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने किया । 

⛔ उन्होंने कहा कि यह पुस्तक प्रत्येक अध्यापक के पास पहुंचनी चाहिए जिससे सभी लोग प्रेरणा लें ।