फतेहपुर : ⚠️ गुरु जी सावधान ! अब "लकीर का फकीर" वाली पढ़ाई नहीं पढ़ा सकोगे ।
🖥️ परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब मास्टर साहब जो मन में आया सो पढ़ाया वाला तरीका गुरुजी के लिए पड़ सकता है भारी इसके लिए शासन ने शिकंजा कस दिया है ।
🖥️ आधारशिला , शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण से पठन पाठन कराए जाने के निर्देश दिए गए है ।
🖥️ मनमानी कर आधारशिला से पढ़ाई न कराए जाने की दशा में गुरुजी को दंड भी मिलेगा ।
🖥️ इसके लिए विभाग द्वारा जिला स्तरीय टास्कफोर्स का गठन होगा और निरीक्षण कर टास्क फोर्स के सदस्य प्ररेणा पोर्टल पर आख्या दर्ज कराएंगे।
🖥️ बच्चों में भाषा और गणित सहित विषयों की पढ़ाई सहित 33 बिंदुओं की पढ़ाई से जोड़ा जाएगा ।
🖥️ शासन के नए नियमों के तहत मूलभूत समझ विकसित करने वाली पुस्तिका आधारशिला से पठन पाठन कराए जाने को जरूरी कर दिया गया है ।
🖥️ साथ ही आधारशिला पुस्तक के अनुसार पढ़ाई न कराए जाने पर संबंधित शिक्षक - शिक्षिकाओं पर कार्यवाही भी होगी ।
🖥️ वहीं टास्कफोर्स निरीक्षण करने के लिए विद्यालय भी पहुंचेगी यह टास्कफोर्स शुद्ध पानी , क्रियाशील शौचालय , शौचालय में पानी , टाइल्स , दिव्यांग शुलभ शौचालय , हैंडवास , एमडीएम जैसे 33 बिंदुओं की जांच की जाएगी ।
🖥️ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आधारशिला , शिक्षण संग्रह और ध्यानाकर्षण के तहत हर शिक्षक - शिक्षिका को पढ़ाई करवानी है ।
🖥️ इसकी जांच भी होगी और लापरवाही पाए जाने पर सजा भी मिलेगी, निरीक्षण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा तथा रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाएगी ।